खास खबर

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के स्काउट्स ने मध्य प्रदेश मे आयोजित नेशनल एडवेंचर प्रोग्राम किये उत्कृष्ट प्रदर्शन; फरवरी 2024 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम के लिए भी हुए चयनित 

मिर्जापुर।  

डैफोडिलियन स्काउट्स ने नेशनल एडवेंचर प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रशिक्षण के दौरान मध्य प्रदेश के पंचमी मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इन स्काउटस का अगले वर्ष फरवरी 2024 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम के लिए भी चयन किया गया है।

मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी स्थित नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट में  आयोजित 20 मार्च  से 26 मार्च 2023 तक स्काउटो के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इसमें देश के 7 राज्यों के 175 छात्रों को शामिल शामिल किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की पहाड़ियों के बीच जिप लाइन, कमांडो क्रासिंग, घुड़सवारी, तीर  अंदाजी, राइफल शूटिंग,टनल क्रासिंग, एयर साइकिलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा ट्रेकिंग कर प्रसिद्ध स्थल बी फाल, जटाशंकर, राजेन्द्र गिरी पर्वत व चौरागढ़ में 4200फीट ऊंची चोटी आदि का भ्रमण किया।

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर के स्काउट्स ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर “ए” ग्रेड प्राप्त किया। टीम में अक्षर, कुबेर गुप्ता, श्रेयांश जायसवाल, जीशू यादव, ऐश्वर्य कुशवाहा, आयुष पांडेय, तरूश केसरी आदि रहे। इस ग्रुप का कुशल नेतृत्व यू0पी0 के कॉन्टिजेंट लीडर राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक संजय कुमार व सुरेश बिन्द ने संयुक्त रूप से किया।

विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह तथा प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव, मिट्ठू बनर्जी, दरक्क्षा महरून ,राधा मैम, रवि सर, सोनी मैम तथा इस टीम को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने वाले मार्गदर्शक कृष्ण मोहन शुक्ला व विद्यालय के समस्त विद्वान शिक्षक, शिक्षिकाओं ने हर्ष जताया व सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!