News

98 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया, 38 लोगो ने सफल रक्तदान 

0 राष्ट्र सेवा योजना के अंतर्गत बीएचयू साउथ कैम्पस प्रांगण में हुआ शिविर का आयोजन

मिर्जापुर। 

मंगलवार को विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट तथा फैकल्टी ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंस के संयुक्त तत्त्वाधान में राष्ट्र सेवा योजना के अंतर्गत बीएचयू साउथ कैम्पस प्रांगण में डॉ सौरभ करुणामय एवं डॉ कृष्णनेंन्दू के निर्देशन में तथा प्रो. शाहिद परवेज के अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर मे मेडिकल कालेज मीरजापुर के डॉ विनोद कन्नौजिया द्वारा रक्तदाताओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 98 लोगो ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया 38 लोगो ने सफल रक्तदान किया। ज्यादातर लोगो ने रेबिस का इंजेक्शन लगवाने के कारण रक्तदान नही कर सके।

जन सम्पर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने रक्तदान जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से रक्तदान से होने वाले फायदे और जरूरत को बताया। कवि श्याम मुरारी बिन्द ने अपने कविता के माध्यम से लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने संस्था के कार्यो का परिचय देते हुए समस्त रक्तदातागण से आग्रह किया कि आप समय समय पर रक्तदान करते रहे और दूसरों को भी अपने माध्यम से प्रेरित करे।

रक्तदान के बाद सभी को विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान करते हुए उत्सावर्धन किया और सफ़ल रक्तदान की बधाई दी गयी। रक्तदान करने वाले वेटनरी से डॉ नित्यानंद  पाठक, डॉ दयानिधि जेना, डॉ कौस्तुम्ब सरार्फ, डॉ तुलसी रमन, डॉ धनंजय, डॉ उत्कर्ष त्रिपाठी, रविन्द्र मोहन मिस्र, विश्वजीत गुप्ता, मालाराम, धीरज कुमार लुणु, गजेंद्र सिंह, प्रमोद मीना कम्पो टाकी, साक्षी कुमारी, ऋतू राज आदि लोगो ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम सफल बनाने हेतु डॉ मनीष कुमार , डॉ राहुल कदम, डॉ दिवानमिता, विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट से – उपाध्यक्ष – आशुतोष हैहयवंशी, कार्य.सदस्य  – निशान्त गुप्ता, मोहित कसेरा, अतुल सिंह डंग, विनय ऊमर, शशांक श्रीवास्तव रक्तकोष टीम से – LT अमित कुमार पटेल , प्रदीप , प्रवेश , माला सिंह पटेल अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!