मिर्जापुर।
टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, चुनार प्रांगण मे बीफार्म एवं डीफार्म के छात्र छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक चुनार अनुराग सिंह द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. सुनील मिस्त्री, महामंत्री अभिलाष भीम, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, जिला संयोजक विजय बहादुर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति मे सत्र 2022-23 मे अध्ययनरत बीफार्म एवं डीफार्म के छात्रों को कोर्डिनेटर्स एसो प्रोफ़ेसर आशीष मिश्रा, निर्भय, अनुराधा एवं अभय वर्मा के संयोजन से छात्र-छात्राओं को निःशुल्क 127 टेबलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्यों द्वारा छात्रों को बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया एवं अपने संभाषण मे सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली इस डिजिटल सशक्तिकरण का सकारात्मक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस वर्ष मे डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला एपेक्स जिले का एकमात्र फार्मेसी शिक्षण संस्थान है जहां गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण सहित प्रयोगात्मक हॉस्पिटल फार्मेसी प्रशिक्षण, शैक्षिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के साथ फार्मेसी की प्रतिष्ठित उत्पादन एवं रिटेल इकाइयों, संस्थानों मे फ़ाइनल वर्ष मे ही रोजगार प्लेसमेन्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। एपेक्स से डीजी शक्ति टेबलेट वितरण संयोजक तेज बहादुर का विशेष योगदान रहा।