मिर्जापुर।
बुधवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञानं संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय राजीव गाँधी दक्षिणी परिसर बरकछा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस, प्राइमरी पाठशाला गोरटूटवा में सर्प दंश एवं रेबीज के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक की प्रदर्शनी की गयी।
कार्यक्रम में संकाय के द्वितीय वर्ष (इकाई16A) के कार्यकर्ताओं ने सर्प दंश (स्नेक बाइट) होने पर प्रारंभिक उपचार के प्रति स्कूल के छात्रों तथा अन्य कर्मचारियों को जागरूक कराया। तृतीया वर्ष (इकाई 16 B) के कार्यकर्ताओ ने रेबीज रोग के बारे में नाटक प्रदर्शन किया। इसमें कार्यकर्ताओं ने रेबीज ग्रसित कुत्तों के लक्षण, कुत्तों के काटने के उपरांत किये जाने वाले प्राथमिक उपचार इत्यादि के विषय पे जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के लिए प्राइमरी स्कुल के हेड मास्टर सिद्धार्थ गौतम तथा अन्य शिक्षकों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का सञ्चालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डा. सौरभ करुणामय तथा डा. कृष्णेंदु कुंडू ने किया।