0 विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के सातवें दिन लोकगीतों, भजन कार्यक्रम के साथ ही राजस्थानी एवं ब्रिज नृत्य ने सभी का मन मोहा
मीरजापुर।
चैत्र नवरात्रि मेला 2023 के पावन अवसर पर विख्यात देवी धाम विंध्याचल में भक्तों की अटूट आस्था उमड़ रही है। विंध्याचल के रोडवेज परिसर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के नामचीन कलाकारों द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो अनवरत जारी हैं।
विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के सातवें दिन मंगलवार को मा0 विधायक चुनार अनुराग सिंह एवं जिलाधिकारी दिव्य मित्तल ने संयुक्त रूप से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात शिवलोक कालेज मीरजापुर एवं सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देवी वंदना तथा राधा-कृष्ण, शिव नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
इसके बाद मीरजापुर कि सुविख्यात कजरी गायिका पद्मश्री से सम्मानित अजीता श्रीवास्तव ने देवी वंदना निमिया के डारी मईया मोरी डाले ली झुलनवा….. सुना कर लोगों को भक्ति भाव में सरोबोर कर दिया। गीतों का क्रम जारी रखते हुए उन्होंने चली जा रही है उमर धीरे धीरे, पल-पल युवा तो….. प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पधारी मंजू सिंह ने अपनी टोली के साथ राम, लक्ष्मण, सीता की मनमोहक झांकी के साथ अवध में राम आए हैं मेरे सरकार आए हैं…. आरती गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाववभोर कर दिया। इस दौरान 14 वर्षों के वनवास के पश्चात प्रभु श्री राम के अयोध्या वापसी का दृश्य देख लोगों की आंखें पुलकित हो उठी। भजन संध्या कार्यक्रमों के अनवरत जारी क्रम के पश्चात बृज लोककला फाउंडेशन मथुरा के कलाकारों ने विश्व विख्यात कलाकार दानी शर्मा के नेतृत्व में बरसाने की फूलों की होली, लठ्ठमार होली, राजस्थानी नृत्य, बिहारी जी की अद्भुत, अनोखी झांकी इत्यादि कई मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध करने के साथ ही साथ झूमने पर विवश कर दिया।
आज के दिव्य और भव्य कार्यक्रम को देख मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि विंध्य महोत्सव के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में आम और खास जनों की दूरियां बिल्कुल मिट गई है। सभी एक साथ भक्ति भाव के रस में सरोवर होकर झूमने के लिए विवश हो गए थे। क्या अधिकारी या कर्मचारी, क्या आम दर्शनार्थीगण सभी बरसाने के फूलों की होली पर थिरकने के लिए विवश हो गए।
कार्यक्रम में चुनार विधायक अनुराग सिंह, बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत संत योगानंद गिरी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रकाश शुक्ल, जिला होमगार्ड कमांडेड बीके सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित सभी विभागों के अधिकारी संबंधित लोगों के साथ-साथ गणमान्य जन उपस्थित रहे।