News

निर्धारित समय पर बिल जमा करने के बाद भी प्लांट की काट दी लाइन, कर्मचारी को मारने पीटने का अहरौरा थाने मे बिजली विभाग ने दिया तहरीर

0 निर्धारित समय से पहले बिल जमा करते हैं फिर भी लाइन काटा गया और दंबगई से 15000 हजार का घुस मांगे- हंसलाल मौर्य

0 प्लांट के अंदर से दो लोग आकर मेरे कर्मचारी को मारने पीटने लगे, इस संदर्भ में अहरौरा थाने में तहरीर दे दिया गया है: एसडीओ

अहरौरा, मिर्जापुर। 

स्थानीय क्षेत्र के सोनपुर भगौती देई गांव में स्थित जेएस स्टोन पर विद्युत कर्मचारी टीo जीo-2 माहेश्वरी सिंह द्वारा लाइन काट दिया गया। जिससे प्लांट संचालक हंस लाल मौर्या ने औरत थाना में तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम भगवती देवी में किराए पर की स्टोन कटिंग प्लांट चलाते हैं जिसको चलाने तो व्यवसायिक कनेक्शन ले रखा है।

विद्युत बिल का भुगतान पूरी जिम्मेदारी में ईमानदारी से समय पर करता रहता हूं। अभी 4 अप्रैल2023 तक निर्धारित अवधि हैं। बिल का भुगतान कर देंगे वही टी जी टी-2 महेश्वरी सिंह दिन बुधवार को प्लांट पर पहुंचकर बिजली काट दिया जिससे पूछे जाने पर हमको और हमारे प्लांट कर्मचारी रितिक कुमार को गाली गलौज व धक्का मारते हुए जमीन पर गिरा दिया। और बताया कि 15हजार का रिश्वत मांगने लगे। इस संदर्भ में हंसलाल मौर्या ने अहरौरा थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि विद्युत कर्मचारी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही हो।

इस सन्दर्भ में अहरौरा बिद्युत उपखण्ड के एसडीओ दीपक पटेल से बात करने पर उन्होने बताया कि हमारे टी जी -2 माहेश्वरी सिंह, दिन बुधवार को सोनपुर स्थित भगौती देई जेएस प्लांट पर पहूंचकर बिजली लाइट काट दी गई जिससे प्लांट के अंदर से दो लोग आकर मेरे कर्मचारी को मारने पीटने लगे, इस संदर्भ में अहरौरा थाने में तहरीर दे दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!