News

विंध्य गंगे सेवा समिति की ओर से अष्टमी तिथि पर किया गया प्रसाद वितरण

मिर्जापुर। 

काली खोह मोड़ पर विंध्य गंगे सेवा समिति के तत्वावधान मे पिछले 18 वर्षों से लगातार प्रत्येक नवरात्रि के अष्टमी वाले दिन प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है। बुधवार के इस अवसर पर प्रसाद वितरण का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के बिहार और झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री  नागेंद्र जी के द्वारा मां विंध्यवासिनी के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विजय शंकर गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य पार्थ सिंह, संदीप सिंह, प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पीए बालाजी केसरवानी, धनंजय त्रिपाठी, ऋषभ मालवीय आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागेंद्र जी ने कहा कि मां के धाम में त्रिकोण यात्रियों के बीच सेवा पुण्य का काम है। मां की कृपा जिस पर बन जाए। उसका सर्वत्र कल्याण होता है उन्होंने उपस्थित लोगों से आस्था और सेवा की विशेषता के बारे में चर्चा किया। समिति के अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्यामसुंदर केसरी ने समिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समिति पिछले 18 वर्षों से प्रत्येक नवरात्र की अष्टमी पर कालिखो मोड़ पर प्रसाद वितरण का कार्य करती है। समिति के कार्यकर्ता पूरे मनो भाव से त्रिकोण यात्रियों की सेवा में लगे रहते हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!