मिर्जापुर।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ सेप्टन मिल के पास शुक्रवार की शाम एक दुकान के बाहर टेंपो खड़ा करने पर दुकानदार ने मना किया, तो कुछ टेंपो चालकों ने एकजुट होकर दुकान मे घूसकर दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकान में तोड़फोड़ भी की। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया।
मारपीट में घायल दुकानदार को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकान में घुसकर पिटाई करने का मामला सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गया। जो वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस पांच अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
क्षेत्र के बथुआ सेप्टन मिल के पास शिव कुमार जायसवाल उर्फ अन्नू (30) की कास्मेटिक और गिफ्ट आइटम की दुकान है। उनके दुकान के पास टेंपो चालक प्रतिदिन गाड़ी खड़ा कर देते हैं। दुकानदार मना करते है, तो टेंपो चालक विवाद कर लेते हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे टेंपो चालक ने दुकान के सामने गाड़ी खड़ी की।
आरोप है कि दुकानदार शिव कुमार ने मना किया तो टेंपो चालक ने विवाद कर लिया। थोड़ी देर बाद टेंपो चालक अपने अन्य साथियों के साथ आया और दुकान में घुसकर दुकानदार शिव कुमार की पिटाई करने लगा। पिटाई करने पर दुकानदार के परिजन बीच-बचाव करने आए, परंतु टेंपो चालकों ने पिटाई करने के साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी की। मारपीट में घायल दुकानदार को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल मैं भर्ती कराया गया। उधर, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जो वायरल हो रहा है।
दुकानदार शिवकुमार ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की शाम टेंपो चालक ने शराब के नशे में गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर विवाद कर लिया। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ दुकान में घुसकर उनकी पिटाई की कटरा कोतवाल प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि पांच अज्ञात लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।