क्राइम कंट्रोल

अष्टभुजा पहाड़ी पर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार; कब्जे से घटना में प्रयुक्त रायफल मय कारतूस तथा वाहन बरामद

मिर्जापुर।

थाना विन्ध्याचल मे 2 अप्रैल 2023 को वादी फैलन बिन्द पुत्र स्व0 दुखाराम बिन्द निवासी अष्टभुजाथाना विन्ध्याचल मीरजापुर द्वारा 2 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की फूलमाला/प्रसाद की दुकान पर पानी मांगने की बात को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तों द्वारा वादी को जान से मारने की नियत से रायफल से फायर करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0 38/2023 धारा 307, 504, 506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं असलहे की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिया गया।

निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 अप्रैल 2023 को उनि अजय कुमार मिश्र चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित नामजद 02 अभियुक्तों रमाशंकर राय पुत्र देवदत्त राय निवासी दहाउ पोस्ट पहलेजा डेहरी, थाना मुसफिल जिला रोहतास बिहार, सुरेन्द्र सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी नानदीन कूर्नियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अदद NBP रायफल, 2 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस तथा 1 सफारी वाहन संख्या BR 01 PA 3231 बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायालय/जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होने शराब का सेवन किया गया था इसी दौरान दुकानदार से पानी मांगने की बात को लेकर वाद-विवाद हो गया जिससे आक्रोश में आकर रायफल से फायर किया गया था। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 अजय कुमार मिश्र चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर मय टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!