मिर्जापुर।
रविवार को शाम लखनऊ के एक होटल में आयोजित सत्र 2021-22 के पुरस्कार समारोह में मिर्ज़ापुर के रोटरी क्लब विंध्याचल को वर्ष पर्यन्त समाज सेवा के लिए रोटरी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता के हाथों कुल 17 पुरस्कार मिले। साथ ही अध्यक्ष संजय सिंह गहरवार को बेस्ट प्रेसिडेंट और मयंक गुप्ता को बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड प्राप्त हुआ।
मयंक गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ये सम्मान समारोह आयोजित होता हैं। जिसमे डिस्ट्रिक्ट्स के क्लब को उनके कार्यो के लिए सम्मानित किया जाता हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम लखनऊ में रविवार को आयोजित किया गया था। पुरस्कार मिलने से सभी सदस्य अत्यंत हर्षित एवं प्रफुल्लित दिखे। संजय सिंह गहरवार ने कहा कि आगे भी समाज सेवा के लिए हर संभव प्रयत्न हम लोग करते रहेंगे।
संजय सिंह गहरवार को बेस्ट प्रेसिडेंट और मयंक गुप्ता को बेस्ट सेक्रेटरी का अवार्ड मिलने पर रोटेरियंस एवं जनपदवासियो ने बधाई देते हुए समाजसेवा के लिए किये जा रहे कार्यो की सराहना की है। बधाई देने वालो मे महावीर सेठिया, संतोष गोयल, रवि कटारे, परितोष बजाज, इलीट के अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल, सचिव महेश केशरवानी, अजय जायसवाल, मयंक गुप्ता, परवेज खान, शैलेन्द्र कटारे, श्रीगोपाल सोनी, हिमांशु रस्तोगी, वीना खंडेलवाल, पूजा अग्रवाल, रवि जैन, रुचि जैन आदि शामिल है।