पडताल

उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की गयी औचक जाँच; 19 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र/ आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकड़ा

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (खनिज) शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर, खान निरीक्षक, मीरजापुर एवं प्रवर्तन टीम, खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा दिनांक 03 मार्च, 2023 की रात्रि से दिनांक 04 मार्च 2023 के सायं तक उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी।

जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र/ आईएसटीपी/ओवरलोड खनिजों का परिवहन करने वाले 10 वाहनों को थाना – अहरौरा में, 01 वाहन को थाना – अदलहाट में, 01 वाहन को पुलिस चैकी – कजरहट में, 04 वाहनों को थाना – हलिया में, 01 वाहन को पुलिस चैकी-तरांव (थाना- लालगंज) की अभिरक्षा में दिये गये तथा 02 वाहनों को उब्ीमबा ।चच द्वारा खनिज का बिना परिवहन प्रपत्र/ आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन करने पर आनलाइन चालान किया गया।

इस प्रकार कुल 19 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र/ आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकड़ा गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25000.00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 26.50 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति/जुर्माना की वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन/ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!