मिर्जापुर।
अपर जिलधिकारी वि0/रा0/जिला खरीद अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने गेहूं खरीद की समीक्षा की। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक खाद्य विभाग के सभी 12 केंद्रों, पी0सी0एफ0 के 08, पी0सी0यू0 के 07, यू0पी0एस0एस के 03 तथा एफ0सी0आई0 के एक केंद्र सहित जनपद में 70 के सापेक्ष कुल 28 केंद्रों पर खरीद प्रारंभ हो चुकी है।
मंडी समिति के स्वीकृत दोनों केंद्रों को अभी तक स्थापित नहीं किया गया है, साथ ही मंडी सचिव के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण निर्गत कर केंद्रों को स्थापित कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने सभी संस्था प्रभारियों को कल तक सभी केंद्रों पर अनिवार्य रूप से खरीद प्रारंभ कराने तथा किसानों को उसका त्वरित भुगतान कराने का भी निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक मे अब तक 5034 किसानों द्वारा गेहूं विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है किंतु संबंधित तहसीलों से इनके सत्यापन की स्थित अत्यंत असंतोषजनक है जिसके लिये सभी उप जिलाधिकारी को त्वरित सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया ताकि इसके कारण खरीद प्रभावित ना हो। केंद्र प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई किसान बिना सत्यापन के भी गेहूं लेकर आता है तो तहसील से तत्काल संपर्क कर उसका सत्यापन कराते हुए खरीद सुनिश्चित करायें, जिससे किसान को अनावश्यक रूप से परेशान ना होना पड़े।
समीक्षा में पाया गया कि अभी तक ए0आर0 कोआपरेटिव द्वारा सहकारिता विभाग के अधीन संचालित किसी क्रयकेन्द्र का निरीक्षण नहीं किया गया है, जिसके लिये उन्हें निर्देशित किया गया कि वे कल से प्रतिदिन क्रयकेंद्रों का स्वयं भी भ्रमण करें और अधीनस्थ ए0डी0सी0ओ0/ए0डी0ओ0 से भी उनका दैनिक रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करायें। पी0सी0एफ0/ पी0सी0यू0/यू0पी0एस0एस0/एफ0सी0आई0 के जिला प्रभारियों को भी अपनी संस्था के केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण कर फोटोयुक्त आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।
उन्होने कहा कि जब तक सभी केंद्रों पर खरीद प्रारंभ नहीं हो जाती है तबतक संबंधित संस्था प्रभारी ए0डी0सी0ओ0/ए0डी0ओ0 और मंडी सचिव प्रतिदिन सायंकाल 05 बजे अपने निरीक्षण और कृत कार्यवाही की अनुपालन आख्या के साथ उपस्थित होंगे। बैठक में अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया गया। बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 धनंजय सिंह, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0, सभी ए0डी0सी0ओ0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।