अहरौरा, मिर्जापुर।
थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर चौकी क्षेत्र के बूढ़ादेई में स्थित केशरी इलेक्ट्रॉनिक एण्ड प्लाईवुड दुकान से एक अज्ञात व्यक्ति ने गल्ले में से 50 हजार रुपये निकाल कर भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति होंडा साइन बाइक से आता है और दुकान के अंदर दुकानदार से फेविकोल व दरवाजा का दढ़हरा मांगने लगा था।
बताया जाता है कि तभी दुकानदार फेविकोल व दढ़हरा लेने जाते हैं तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा गल्ले में से 50 हजार रुपए कैश काउंटर से निकालकर भाग गया। जिससे दुकानदार मनोज कुमार ने अहरौरा नगर चौकी में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोर को पकड़े के लिए गुहार लगाते हुए बताया कि कैश काउंटर से कैश निकालते समय का सीसीटीवी कैमरा में कैद है।