News

आवास निर्माण की प्रगति धीमी मिलने पर परियोजना निदेशक ने तीन पंचायत सचिवों का रोका वेतन

मिर्जापुर। 

हलिया क्षेत्र मे आवास निर्माण की प्रगति धीमी मिलने पर परियोजना निदेशक ने तीन पंचायत सचिवों से नाराजगी जताने के साथ ही उनका वेतन रोक दिया। पीडी अनय कुमार मिश्र ने बुधवार को हलिया ब्लाॅक सभागार में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों व ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों व प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी मिलने पर उन्होंने तीन पंचायत सचिवों से कड़ी नाराजगी जताई। इसके साथ ही बीडीओ कुलदीप कुमार को उन्होंने संबंधित पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

 

उन्होंने पंचायत सचिवों को अधूरे आवासों का निर्माण कार्य हर हाल में 15 अप्रैल तक कराने की हिदायत दी। पीडी ने आगाह किया कि इसमें लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित पंचायत सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के बाद पीडी ने पंचायत सचिव सौरभ यादव के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवासाें का निरीक्षण कर जायजा भी लिया। इस दौरान बीडीओ कुलदीप कुमार, एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया, राजेंद्र प्रसाद, बालकृष्ण आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!