मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित बीएएमएस, बीफार्म-डीफार्म, बीएससी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं हेतु एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा मॉडर्न एवं आयुर्वेद विधा के अंतर्गत हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ स्वरूप पटेल, स्पोर्ट्स मैडिसिन एवं लिगामेंट इंजरी सर्जन डॉ अमित झा, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, बीएएमएस के प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, बीएससी नर्सिंग के प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी के दिशा निर्देशन पर एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स एवं लीगामेंट इंजरी पर शैक्षिक सेमिनार का आयोजन किया गया।
एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की सहायक प्रवक्ता अनुराधा साही द्वारा संचालित शैक्षिक सत्र में पीजी पाठ्यक्रम डीएनबी ओर्थो सर्जरी के रेसिडेंट डॉ सौरभ तिवारी ने मॉडर्न मैडिसिन के आधार पर घुटना, कंधा, एंकेल, एल्बो आदि विभिन्न स्पोर्ट्स एवं लिगामेंट इंजरी का उल्लेख करते हुए आधुनिकतम 4के आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी द्वारा उपचार एवं फिजियो रिहैब व्यायाम की जानकारी दी, इसी क्रम में काय चिकित्सा विभाग की सहायक प्रवक्ता डॉ गौरी ने आयुर्वेदिक उपचार पर अपना प्रस्तुतीकरण किया। सह प्रवक्ता सम्हिता सिद्धांत डॉ अंकित जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।