मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारीवि0/रा0/प्रभारी अधिकारी (खनिज) शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर, खान निरीक्षक, मीरजापुर एवं प्रवर्तन टीम, खनिज विभाग, मीरजापुर द्वारा दिनांक 04 मार्च, 2023 की रात्रि से दिनांक 06 मार्च 2023 के प्रातः तक उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की औचक जाँच की गयी।
जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र/ आई0एस0टी0पी0/ ओवरलोड खनिजों का परिवहन करने वाले 06 वाहनों को थाना – अदलहाट में, 01 वाहन को थाना – अहरौरा में, 01 वाहन को थाना – हलिया में, 01 वाहन को पुलिस चैकी – बरकछा (थाना कोतवाली देहात ) की अभिरक्षा में दिये गये तथा 08 वाहनों को एम0 चेक एप द्वारा खनिज का बिना परिवहन प्रपत्र/आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन करने पर ऑनलाइन चालान किया गया।
इस प्रकार कुल 17 वाहनों को बिना परिवहन प्रपत्र/आई0एस0टी0पी0/ओवरलोड परिवहन के जुर्म में पकड़ा गया। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार देय खनिज की रायल्टी, खनिमुख मूल्य एवं आरोपित शास्ति की वसूली के अतिरिक्त उपखनिजों का ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों में परिवहन प्रपत्र जारी करने वाले खनन पट्टाधारकों से भी प्रति वाहन रु0 25000.00 शास्ति की वसूली हेतु अलग से कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त वाहनों से खनन विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा लगभग रू0 16.50 लाख के राजस्व क्षतिपूर्ति/जुर्माना की वसूली की जायेगी। जनपद में अवैध परिवहन/ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।