क्राइम कंट्रोल

35 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Vindhy News Bureau, Mirzapur.

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में दि0-06/08/2018 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी,चोरी आदि में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 35 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार हुए।

थाना चुनार में 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना चुनार में दिनांक-05-08-2018 को समय 18.00 बजे उ0नि0 श्री अकरम खां थाना चुनार जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम केलाबेला के पास से अभियुक्त बालकिशुन पुत्र रामजी निवासी आराजी लाईन अस्पताल थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना चुनार में मु0अ0सं0-302/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

 

थाना मड़िहान में 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02अभियुक्त गिरफ्तार
थाना मड़िहान में दिनांक-06-08-2018 को समय 18.30 बजे उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान ग्राम नदिहार के पास से अभियुक्त जयसिंह पुत्र स्व0 धन्नू प्रसाद निवासी पगीमा थाना करमा जनपद सोनभद्र को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व अभियुक्त सुभाष यादव पुत्र काशीनाथ यादव निवासी पगीमा थाना करमा जनपद सोनभद्र को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब कुल 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में मड़िहान में मु0अ0सं0- 202/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-203/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!