क्राइम कंट्रोल

₹ 65 लाख की 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर। 

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश हेतु निर्देश के क्रम में थाना राजगढ़, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

09 अप्रैल 2023 रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से सघन चेकिंग कर ट्रक वाहन संख्याः UP63T8868 सवार 2 व्यक्तियों रमाशंकर पुत्र रोशन लाल (चालक) व नितिन उर्फ प्रिंस सिंह चौहान पुत्र स्व0 अनिल सिंह को गिरफ्तार किया गया।

बरामद वाहन की तलाशी ली गयी तो उपरोक्त ट्रक में लदी हुई कुल 1100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (स्टार ब्लू डिलक्स व्हीस्की ब्राण्ड) बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0स0-42/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक अंकित वाहन संख्याः UP 63 T 8867 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अंग्रेजी शराब को गोवा से अरूणांचल प्रदेश ले जाने के लिए ट्रक पर लोड करते है तथा जिसे अरूणांचल प्रदेश न ले जाकर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बिक्री कर देते है। अभियुक्त नीतिन उर्फ प्रिंस सिंह चौहान उपरोक्त गोवा प्रान्त की एक शराब कम्पनी में काम करता है जहां से अभियुक्त रमाशंकर (चालक) की ट्रक पर अंग्रेजी शराब को लोड कर बिक्री हेतु ले जाते है तथा शराब ले जाते समय उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व वाहन का नम्बर प्लेट बदल देते है ताकि पकड़े न जा सके।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना राजगढ़ मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!