ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र मुड़पेली गांव के नौटोलवा मुहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने कच्चे घर के बड़ेर में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।मुड़पेली के नौटोलवा मुहल्ला निवासी मुकेश की 22 वर्षीया पत्नी पूजा ने रविवार की देर रात चारपाई के पट्टे के सहारे घर के बंडेर में फांसी लगा ली। सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नही खुलने पर घर में मौजूद जेठानी ने आवाज देकर पूजा को दरवाजा खोलने के लिए कहा भीतर से कोई आवाज नही आने पर घबराकर जेठानी पुष्पा देवी ने अपने पति राजकुमार और घर वालों को सूचना दी। जेठ ने अगल बगल के लोगों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर देखा, तो विवाहिता फांसी के फंदे पर झूल रही थी। यह देखकर घरवालों के होश उड़ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए परिजनों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का पति मुकेश अपने छोटे भाई के साथ मुम्बई में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मृतका का मायका हलिया थाना क्षेत्र के तीता पटपरा गांव में है और बीते वर्ष मई माह में शादी हुई थी। घटना के समय मृतका की सास कनाउ देवी अपने रिश्तेदारी में गई थी। बहू की मौत की सूचना मिलने पर घर पहुंची मृतका के श्वसुर गोकुला प्रसाद की एक माह पूर्व मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि मुड़पेली गांव के नौटोलवा मुहल्ला में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी है। परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
You May Also Like
- March 28, 2025
- 0 Comments
महेश कुमार बने बसपा के मिर्जापुर जिलाध्यक्ष मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती…
- March 28, 2025
- 0 Comments
₹27 लाख मूल्य की 240 बोतल अवैध अंग्रेजी के साथ 5 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार; तस्करी में प्रयुक्त…
- March 5, 2025
- 0 Comments
विश्व श्रवण दिवस पर जन जागरुकता अभियान पड़री (मिर्जापुर)। गत दिनों विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर एकेडमिक…