नगर निकाय चुनाव

निकाय चुनाव के घोषणा होने पर हरकत में आया प्रशासन; नगरीय क्षेत्रों में हटाए गए बैनर और पोस्टर, अहरौरा नगर पालिका में 11 मई को होगा चुनाव

 

अहरौरा, मिर्जापुर। नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही अहरौरा पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन आचार संहिता के अनुपालन को लेकर एक्टिव मोड में आ गया है। चुनाव के साथ ही क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके तहत दिन सोमवार को अहरौरा नगर में पालिका प्रशासन ने जेसीबी से सार्वजनिक जगहों पर लगे राजनैतिक बैनर, होर्डिंग और पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है।

आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखाई पड़े। प्रशासनिक अफसर और पुलिस विभाग क्षेत्र में लगे सियासी पार्टियों और नेताओं के बैनर, होर्डिंग उतरवाते दिखे। फिलहाल पूरे नगर क्षेत्र में आचार संहिता को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आया। आदर्श आचार संहिता पालन कराने अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
मिर्जापुर जनपद में 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी निर्वाचन आयोग ने रविवार की शाम नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!