मीरजापुर।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारियों को सौपे गये कार्य प्रगति की समीक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रभारी अधिकारियों की बैठक की।
इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने क्रमशः एक-एक प्रभारी अधिकारी से उनके कार्य प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश में निर्वाचन कार्य की समय सीमा निर्धारित रहती है।
सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अनुसार किया जाना होता हैं। अतएव सभी अधिकारी अपने दायित्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ समय पर पूर्ण कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिको प्रशिक्षण श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी2 प्रभारी अधिकारी सामान्य एवं शान्ति व्यवस्था शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी अधिकारी शिकायत सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक एवं प्रभारी अधिकारी परिवहन विनय कुमार सिंह सहि सभी प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने कार्य प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी गयी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्यालय नगरीय निकाय को सौपे गये कार्यो के बारे में जानकारी करने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय को कार्यो में घोर लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुये चेतावनी दी गयी कि भविष्य में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।