क्राइम कंट्रोल

नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व चोरी के पांच अदद एण्ड्रॉयड मोबाइल के साथ शातिर गिरफ्तार

0 चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जितेंद्र भारती

Vindhy News Bureau, Mirzapur.

आज दिनांक 08/08/2018 को राजकीय रेलवे पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों के निरदेश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार उ0नि0 चंद्र प्रकाश तिवारी मय हमराह कांस्टेबल दिग्विजय सिंह कांस्टेबल श्याम लाल यादव कांस्टेबल मोहम्मद इस्माइल अहमद के द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर चेकिंग की जा रही थी।

दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 2/3 के पूर्वी तरफ पानी टंकी के पास सीमेंट बेंच से लगभग 50 कदम दूर पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में आया था जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है,जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जिसका नाम जितेंद्र भारती पुत्र रामकेश भारती निवासी हरिजन बस्ती सबरी मोहल्ला थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष के पास से 80 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व चोरी के पांच अदद Android मोबाइल व मु0अ0सं0 103/18 धारा 379 आईपीसी से संबंधित एक अदद मोबाइल बरामद हुआ व मु0 अ0 सं0 156/18 धारा 380 आईपीसी से संबंधित 1100 रूपये नगद बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 08/08/2018 को समय 3:30 बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!