विकास अग्रहरि, अहरौरा (मिर्जापुर)।
नगर क्षेत्र के टिकरा खरंजा में स्थित गुरुद्वारा में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ 402 वां गुरु तेग बहादुर साहिब जी का पावन प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अखंड पाठ साहिब व कीर्तन प्रचार, कविता के साथ अरदास किया गया। साथ ही दोपहर में (अटूट लंगर) गुरु जी का प्रसाद वितरण किया गया।
सिख समुदाय के लोगो ने श्री गुरु ग्रन्थ साहब जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमे आतिशबाजी, बैंड बाजा एवं गतका के विशाल प्रदर्शन के साथ प्रारम्भ किया गया। साथ ही शोभायात्रा में भजनकीर्तन करते हुए गुरुद्वारा से निकल चौक बाजार, तकिया, खरंजा, सहुवाईन के गोला, सम्मेत्तर से होते हुए पुनः शोभायात्रा गोला कन्हैया लाल से टिकरा खरंजा अहरी गुरुद्वारा में समाप्त किया गया।
अध्यक्ष सरदार सतपाल सिंह सोढी ने बताया कि सिक्खों के छेवेंपतिशाही श्री हरिगोविंद साहिब जी व माता नानकी जी के गोद में वैशाख बदी पंचमी संवत 1678 में अमृतसर की पावन धरती पर श्री गुरु तेग बहादुर जी का अवतार हुआ। जिन्होंने भारतवर्ष की रक्षा के लिए अपने शरीर की आहुति देकर औरंगजेब के जुल्मों को मिटाया तथा हिंदू धर्म को बचाया, इस कारण उन्हें धर्म रक्षक वह हिंद की चादर कहा जाता है।
श्री गुरु तेग बहादुर जी संवत 1722 के आदि आनंदपुर साहिब से तीर्थयात्रा के दौरान इलाहाबाद से चलकर विंध्याचल मिर्जापुर चुनार पटीहटा होते हुए अहरौरा पहूंचे, यहां पर 11 दिन निवास कीए हैं तथा अपना वर्षगांठ (जन्मदिन) बैसाखी बदी पंचमी को संवत 1723 को मनाया तथा भाई साधु सिंह द्वारा बाग लगवाए जो आज बाग श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम से प्रसिद्ध है।
इसी इतिहासिक स्थान गुरुद्वारा अहरौरा में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का पावन प्रकाश उत्सव दिनांक 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को हर साल की भांति इस साल भी बहुत श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है और कहा की इस गुरुपर्व पर सिंगरौली बैढ़न गोरबी बीना शक्तिनगर जयंत ओबरा चोपन रेणुकूट रेनूसागर राबर्टसगंज रामगढ़ वाराणसी रामनगर छोटा मिर्जापुर राजगढ़ भूली मिर्जापुर चकिया चुनार मुगलसराय दिल्ली सूरत से सिख पधारे हैं। वही खरंजा त्रिमुहानी पर निवर्तमान चेयरमैन गुलाब मौर्य ने सभी जुलूस में आये लोगो को मिष्ठान अद्वि वितरण करवाया।
इस दौरान सेक्रेटरी सरदार अनमोल सिंह प्रिंस, उपाध्यक्ष सरदार मान सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार संतोष सिंह, उप सेक्रेटरी सरदार कमल सिंह, मैनेजर सरदार परमजीत सिंह, सरदार ईश्वर सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, सरदार गुलाब सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार नमन सिंह, सरदार जगदीश सिंह, के साथ सैकड़ों सिख समुदाय के लोग रहे। नगर निकाय चुनाव आते ही अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी सतीश चंद्र केशरी, सिद्धार्थ सिंह, आनंद कुमार, उमाशंकर प्रजापति जैसे कई नेता भी शोभायात्रा में रहे।