नगर निकाय चुनाव

नगर निकाय निर्वाचन एवं छानबे विधानसभा उपचुनाव को लेकर डीआईजी ने अभिसूचना इकाइयो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर।  

बुुधवार को आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 एवं छानबे विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के जनपदीय अभिसूचना इकाईयों के कार्यों की समीक्षा की गई। पुलिस अभिसूचना इकाई, पुलिस सूचना प्रबंधन का एक प्रमुख भाग है, जो आंतरिक सुरक्षा एवं सार्वजनिक शान्ति व्यवस्था को प्रभावित कर सकने वाली खूफिया जानकारी एवं निगरानी पर संकेन्द्रित है।

आगामी चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परिक्षेत्र के तीनो जनपदों में कार्यरत अभिसूचना इकाईयों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, आधुनिक एवं सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।

आगामी चुनाव को देखते हुए जनपदों में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने पाये इसके लिये सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाये विशेषकर धरना प्रदर्शन, विरोध प्रदर्शन, घेराव, बंद, रास्ता जाम तथा हड़ताल आदि संभावित परिस्थितियों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक पुलिस प्रबन्ध कर शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के निर्देश दिए।

साथ ही साथ यह भी निर्देश दिए कि अनेको बार किसी घटना या समाचार के प्रतिक्रियास्वरूप अचानक एवं अनायास रूप से नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन या अपना रोष प्रकट करना प्रारंभ कर दिया जाता है, जैसे कि किसी भिन्न-भिन्न समुदायों के व्यक्तियों के बीच किसी झगड़े को लेकर या किसी ऐसी घटना या अभिव्यक्ति को लेकर जो किसी एक समुदाय को अपमानजनक लगे, एसी स्थिति में अभिसूचना इकाई द्वारा स्थानीय पुलिस थाने या बीट अधिकारी को इस प्रकार की प्रतिक्रिया की सूचना तत्काल देनी चाहिए। बैठक के दौरान परिक्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र भदोही जनपदों की अभिसूचना इकाईयों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!