खास खबर

पंजादरी और हस्तशिल्प की ऊम्दा, बेहतरीन घरेलू साज-सज्जा सामग्री की प्रदर्शनी में देखी जा रही खरीददारो की भीड़

0 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले की सासद अनुप्रिया पटेल ने फीता काट कर किया था उदघाटन
0 प्रदर्शनी में पंजादरी का सजीव प्रदर्शन भी नजर आ रहा है

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
नगर के तहसील चौराहा सथित सुरभि गेस्ट हाऊस मे मां भगवती ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वयं उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के तीन दर्जन से अधिक स्वयं सहायता समूहों के शिल्पकारों द्वारा स्व निर्मित पंजादरी के साथ.ही हस्तशिल्प की ऊम्दा और बेहतरीन घरेलू साज सज्जा सामग्री की प्रदर्शनी में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की जनता की भीड़ देखी जा रही है। लोग हाथ की कारीगरी की सराहना भी कर रहे है।

बताते चलें कि विकास आयुक्त हस्त शिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नगर के तहसील चौराहा स्थित सुरभि गेस्ट हाउस मे हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाहै। रविवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले की सासद अनुप्रिया पटेल ने फीता काट कर किया था।

उल्लेखनीय हैं कि प्रदर्शनी में जनपद मिर्जापुर से सटे रीवां मध्य प्रदेश के रीवां के 40 स्वयं सहायता समूहों के शिल्पकारों द्वारा स्वनिर्मित पंजादरी के साथ तमाम घरेलू साज सज्जा और उपयोगी हस्तशिल्प सामग्री प्रदर्शनी में लगाया गया है। खास बात यह है कि पहली बार किसी प्रदर्शनी में पंजादरी का सजीव प्रदर्शन भी नजर आ रहा है।

मां भगवती ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के प्रबंधक महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह भारत सरकार द्वारा संचालित अम्बेडकर हस्त शिल्प विकास योजना गरीब के उत्थान एवं विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से हस्त शिल्पियों को उनको द्वारा चयनित उद्यमो का प्रशिक्षण देकर के बेहतर उत्पादन किया जा सकता है। उत्पादित वस्तुओं के बेहतर बिक्री एवं प्रचार प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा समय समय पर अलग अलग जनपदो, प्रदेशों में दस दस दिन की प्रदर्शनी लगाई जाती है। शिल्पकारों द्वारा एवं चिन्हित उत्पादों को लेकर बेहतर विक्रय किया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के प्रचार व प्रसार से गरीबों के रोजगार में अच्छी प्रगति आई है। बताया कि मिर्जापुर मे 13 अगस्त तक प्रदर्शननी के उपरांत सोनभद्र मे लगेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!