छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

विधानसभा छानबे उपचुनाव के नामांकन के प्रथम दिन डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था एवं नामांकन प्रक्रिया का किया निरीक्षण, सात ने लिए नामांकन पत्र, नही हुआ कोई नामांकन 

मीरजापुर।

विधानसभा 395-छानबे के लिये उप चुनाव 2023 के लिये चल रहे नामांकन के प्रथम दिन जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं नामांकन कक्ष में पहंुचकर नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन के रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित करते हुये कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ करायी जाय। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये कलेक्ट्रेट गेट/परिसर आदि में भ्रमण कर निरीक्षण किया। तथा कलेक्ट्रेट वाह्य व आन्तरिक सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये मजिस्ट्रेटो से जानकारी प्राप्त की।

आज पहले दिन कुल सात लोगो ने नामांकन पत्र खरीदा, लेकिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया। डीएम के निरीक्षण के समयअपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार व डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!