मिर्जापुर।
गुुुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर की अध्यक्षता में अपराध एवं कानून व्यवस्था तथा आगामी नगर निकाय चुनाव एवं छानबे विधानसभा उपचुनाव को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक ढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तीनो जनपदों के पुलिस अधीक्षक के साथ वर्चुअल मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
अपराधों में बृद्धि पर किसी भी दशा में अंकुश लगाया जाये। महिला सम्बन्धी अपराधों में अभियुक्तों के ऊपर गैगेस्टर एवं गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाय। शस्त्र बरामदगी, अबैध मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी, NSA, गुण्डा एवं गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित अभियुक्तो, पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वारण्टियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अबैध वाहन स्टैण्ड, वाहन संचालन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियानों को और प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी नगर निकाय चुनाव एवं छानबे विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का मतदान से पूर्व शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करा लिया जाय।
नामांकन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर शान्तिपूर्ण ढंग से नामांकन सम्पन्न कराया जाय। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय तथा इस सम्बन्ध में राजनैतिक पार्टियों एवं प्रत्याशियों को अवगत करा दिया जाय। विगत चुनाव के दौरान पंजीकृत अभियोगों में अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक प्रभावी कार्यवाही की जाय। मतदान एवं मतदाताओं को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक मुचलके से पाबन्द कराया जाय।
टॉप-10 अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध भी प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। आगामी चुनाव के सकुशल सम्पन्न होने तक संवेदनशील स्थानों पर निरन्तर चैकिंग, पैदल गस्त एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर वैरियर लगाकर चौकिंग सुनिश्चित की जाय। अवैध शराब, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ तथा शराब फैक्ट्रियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय।