क्राइम कंट्रोल

अवैध/अपमिश्रित कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री करने वाले गैंग का भण्डाफोड़ 04 अभियुक्त गिरफ्तार; मौके से 120 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब, यूरिया, नौसादर सहित शराब बनाने में प्रयुक्त पात्र व अन्य सामाग्री बरामद 

मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी उप विधानसभा चुनाव व नगर निकाय चुनाव को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः12.04.2023 को थाना लालगंज पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में अवैध/अपमिश्रित शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर 04 नफर अभियुक्तों 1. सूरज उर्फ विश्वजीत, 2. राजा, 3. आकाश वर्मा उर्फ काठे, 4. रामबघेर को गिरफ्तार किया गया ।

मौके से 120 लीटर अवैध/अपमिश्रित कच्ची शराब, 02 किग्रा यूरिया, 02 किग्रा गुड़, 200 ग्राम नौसादर सहित शराब बनाने में प्रयुक्त 06 अदद एल्युमिनियम का पात्र व 06 अदद टीन कनस्तर पाइप युक्त बरामद किया गया तथा 06 भट्ठीयों को नष्ट किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0स0-103/2023 धारा 60/60(2) उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अपमिश्रित कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री करने का काम करते है तथा बिक्री से अर्जित धनराशि को आपस में बांट लेते है । शराब निर्माण में महुआ आदि में गुड़ सहित अन्य सामाग्री मिलाकर लहन तैयार करते है जिसे भट्ठियों पर गर्म कर पाइप युक्त कनस्तरों एवं पात्रों का प्रयोग कर अपमिश्रित कच्ची शराब बनाते है जिसे तीक्ष्ण एवं नशीला बनाने हेतु उसमें यूरिया एवं नौसादर भी मिला देते है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.सूरज उर्फ विश्वजीत पुत्र स्व0जुगनू निवासी खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
2.राजा पुत्र जग्गीलाल निवासी खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-19 वर्ष ।
3.आकाश वर्मा उर्फ काठे पुत्र धर्मराज निवासी खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
4.रामबघेर पुत्र मंगरू निवासी रानीबारी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-50 वर्ष ।

बरामदगी विवरण —
• 120 लीटर अवैध/अपमिश्रित कच्ची शराब ।
• 02 किग्रा यूरिया , 02 किग्रा गुड़, 200 ग्राम नौसादर ।
• 06 अदद एल्युमिनियम का पात्र व 06 अदद टिन का कनस्तर पाइप युक्त ।

पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-103/2023 धारा 60/60(2) उत्तर प्रदेश उत्पाद शुल्क/आबकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!