मिर्जापुर।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म जयंती “सामाजिक न्याय सप्ताह” के अंतर्गत महन्थ शिवाला स्थित फन सिटी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र/सदस्य विधान परिषद श्रीमती निर्मला पासवान जी रहीं।
मुख्य वक्ता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने भीमराव अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब विधि विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं बहुत बड़े समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को बढ़ाते हुए छुआछूत एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया तथाश्रमिक, किसान एवं महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया।
श्री सिंह जी ने कहाकि बाबा साहब का एक वक्तव्य है कि “शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा,वह उतना दहाड़ेगा” भारत रत्न बाबा साहब को भारतीय संविधान निर्माता के रूप मेंजाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही साथ – साथ दलितसमाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891में मध्य प्रदेश के महू गाँव में हुआ था।
अपने समाज में हो रहे भेदभाव व छुआछूतजैसे कुरीतियों के खिलाफ सामाजिक समता एवं न्याय जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तनके मुद्दों को प्रमुखता से स्वर देने एवं परिणाम तक पहुँचाने वाले लोगों में भारतरत्न डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की भूमिका अग्रणी रही है। मुख्य अतिथि जी ने संबोधनमें भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में बताते हुए कहा कि बाबासाहब जी का एकात्म समाज निर्माण, सामाजिक समस्याओं, अस्पृश्यता जैसे सामाजिकमामलों पर संवेदनशील एवं व्यापक विचार था।
कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री कौशलश्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव, जगदीश सिंह पटेल, निर्मला राय, ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार, हेमन्त त्रिपाठी, नितिनगुप्ता, लाल बहादुर, डॉ. सी.एल. बिन्द, संजय यादव, प्रणेश प्रताप सिंह, शिव शरनसिंह, अमित कुमार सिंह, राजेश कुमार, राजन वर्मा, जान्हवी तिवारी, कमलेश यादव, श्याम सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थितरहे ।