News

संविधान की वजह से ही आज भारत के जंगल में रहने वाली महिला भारत की राष्ट्रपति: प्रान्त प्रचारक 

मिर्जापुर। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मीरजापुर नगर के तत्वाधान में गुरुवार को सायं अनगढ़ रोड स्थित भोला गार्डन में डा० भीम राव अंबेडकर जयंती का आयोजन पूर्व संध्या पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काशी प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये रमेश जी ने कहा कि उस जमाने में विदेश से डिग्री लेने वाले डा0 अम्बेडकर प्रथम व्यक्ति थे। समाज के अन्दर खाई पैदा करने के उद्देश्य से उनकी मूर्ति को जगह-जगह खंडित करने का प्रयास किया गया। इतनी प्रताड़‌ना सहने के बाद भी भीमराव के बाबा साहब बनने की स्थितिया उनके कंटकपथ को दर्शाती है।

उनके संविधान की वजह से आज भारत के जंगल में रहने वाली महिला भारत को राष्ट्रपति बनती है। उनको हिन्दू विरोधी बताने वाले संकीर्ण मानसिकता के लोग हैं।

पाकिस्तान निर्माण व धारा 370 का विरोध करने वाले वह महान राष्ट्रीय विचारक थे। संघ की शाखा में हजारों लोगों को सभी जाति के लोगों को एक साथ बैठकर भोजन करते देख वो बहुत प्रभावित हुये थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता GGIC के प्राचार्य महेन्द्र सोनकर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिलकधारी, प्रकाश, प्रतोष, धीरज, पवन, चन्द्रमोहन, संजय, सौमित्र एवं सैकड़ी की संख्या में माताए, बहने व स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!