मिर्जापुर।
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.04.2023 को वादी कल्लू पुत्र रामखेलावन निवासी गहीरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद के विरूद्ध बावत की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जान से मार देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-125/2023 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/ 4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गए।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः14.04.2023 को उ0नि0 इन्दुभूषण मिश्र व उ0नि0 मृत्युंजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से नामजद 02 अभियुक्त 1.अनिल बाबू पुत्र चौथीराम 2.चौथीराम पुत्र बुद्दू निवासीगण कुवाखुर्द थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
इसके साथ हो जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 32 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-03
थाना पड़री-05
थाना लालगंज-05
थाना जिगना-04
थाना ड्रमण्डगंज-04
थाना सन्तनगर-01
थाना मड़िहान-03
थाना अहरौरा-01