नगर निकाय चुनाव

मतदान केंद्रों पर प्रत्याशियों का नाम लिखा न पाया जाए, उसको तत्काल प्रभाव से पुताई करा दें: डीएम दिव्या मित्तल

0 मतदेय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा: एसपी

0 संवेदनशील मतदान केंद्रों का डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश

अहरौरा (मिर्जापुर)।

नगर निकाय  चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अहरौरा नगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था आदि को देखा और निकाय चुनाव संबंधी अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश विद्यालयों/बूथो के प्रधानाचार्यों व संबंधित को दिये।

शनिवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व एसपी संतोष मिश्रा ने अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के सत्यानगंज में स्थित बूथ संख्या 5 नगर पालिका इंटर कालेज, बूथ संख्या 2 इस्लामिया प्राथमिक पाठशाला, बूथ संख्या 4 कन्या पाठशाला विद्यालय  व बूथ संख्य जयहिंद विद्या मंदिर इंटर कालेज, प्राथमिक पाठशाला पुराना, नगर पालिका प्राथमिक पाठशाला बहुमंजिला बूढ़ादेई, नगर पालिका प्राथमिक पाठशाला मिश्र पोखरा के बनाए गए मतदेय स्थलों का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मतदेय स्थलों की साफ -सफाई, शौचालयों, रैम्प बिजली, पेयजल की उचित व्यवस्था के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मतदेय स्थलों का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को देखा व अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार के पूर्व सभासद व नपाध्यक्ष का नाम लिखा न पाया जाए। उसको तत्काल प्रभाव से पुताई कर दे, ताकि चुनाव के समय कोई भी व्यवधान न हो तथा मतदाताओं को कोई समस्या न हो।

मतदान निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से किया जाये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदेय स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। इस अवसर पर चुनार एसडीएम नवनीत सेहरा, नायब तहसीलदार अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी अहरौरा रामदुलार यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, कानूनगों चुनार प्रेमशंकर ओझा, लेखपाल शेषमणि आदि उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!