छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

वांछित व्यक्ति वोट डालने के बाद सीधे जाये अपने घरो में, आचार संहिता का करे कड़ाई से पालन: डीएम दिव्य मित्तल 

0 किसी भी गड़बड़ी की आंशका पर जिला प्रशासन को दे सूचना, अपने हाथ में न ले कानून

0 शस्त्र जमा कराने का भी थानाध्यक्षो को दिया गया निर्देश

0 चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर प्रशासन की कड़ी नजर, होगी कड़ी कार्यवाही: जिला मजिस्ट्रेट

0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उप चुनाव के दृष्टिगत संवेदननशील मतदेय स्थलो का किया निरीक्षण 

0 ग्रामीणो से वार्ता कर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये दिया गया दिशा निर्देश 

मीरजापुर।  

विधानसभा 395-छानबे उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने छानबे विकास खण्ड अन्तर्गत भ्रमण कर कई संवदेनशील, बल्नेरेबुल मतदेय स्थलों निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से संवेदनशीलता का कारण, गत चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा आगामी चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में बनाये गये मतदेय स्थल कक्ष में खिड़कियो दरवाजो की स्थिति, स्कूल के बाउंड्रीवाल रैम्प, शौचालय, पेयजल आदि का भी निरीक्षण कर सभी तैयारियां  समय करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात बूथ पर उपस्थित ग्रामीणो से वार्ता कर शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अपने भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी छानबे विकास खण्ड के संवेदनशील मतदेय स्थल बौड़ई का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय बौड़ई में बनाये गये इस बूथ पर दो मतदेय स्थल है, उपस्थित ग्रामीणो के द्वारा बताया गया कि विगत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी इस गाॅव/मतदेय स्थल नही हुआ है आगे भी शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में सभी का सहयोग रहेगा।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ग्राम चितौली के मतदेय स्थल-118 व 119 का भी निरीक्षण किया गया यहां पर भी ग्राम प्रधान व ग्रामीणो से शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की गयी। तत्पश्चात लालगंज तहसील अन्तर्गत अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल प्राथमिक विद्यालय रामपुर वासित अली में निरीक्षणोपरान्त ग्रामीणो की बैठक कर उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने के लिये लोगो को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आचार संहिता का प्रत्ये व्यक्ति कड़ाई से पालन करे किसी भी धारा में वांछित व्यक्ति यथा-हिस्ट्रीशीटर, गैंगेस्टर, गुण्डाएक्ट आदि में यदि वो गाॅव में रह रहा है तो चुनाव के दिन अपना वोट डालने के बाद सीधे अपने घर जाकर घर में रहेगा ऐसे लोगो पर जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है किसी भी स्तर पर गड़बड़ी फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने ग्रामीणो से कहा कि किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर जिला प्रशासन को तत्काल सूचना दे कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें।

जिलाधिकारी ने थानाध्यक्षो को निर्देशित करते हुये कहा कि शस्त्र लाइसेंसो को प्राथमिकता पर जमा कराया जाय तथा क्षेत्र में भ्रमण कर गड़बड़ी फैलाने वालो पर नजर रखते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने वयोवृद्ध नागरिको से अपील करते हुये कहा कि वे अपने बच्चो को बताये कि निर्वाचन कार्य में किसी के बहकावे व जोश में आकर कोई ऐसा कार्य न करे कि उनके विरूद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही की जा सकें। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में बाधा पहंुचाने के अपराध में एफ0आई0आर0 दर्ज होती है तो युवाओं के लिये आगे किसी भी नौकरी आदि में काफी दिक्कत हो जाती है।

अतः सभी युवा बच्चे जो मतदाता है अपना वोट डालने के बाद इधर-उधर न घूम कर अपने घरो पर रहे। तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय हलिया के मतदेय स्थल तथा हलिया कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में स्थापित मतदेय स्थल 254 व 255, 256, 257 का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज सहित अन्य तहसील के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!