मिर्जापुर।
मंगलवार को रामखेलावन सिंह पीजी कालेज कलवारी मड़िहान में उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में महात्वाकांक्षी योजना निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विन्ध्य भूषण एवं द्वितीय मालवीय उपाधि ख्यात भारतीय जनता पार्टी के मीरजापुर जिला उपाध्यक्ष डा. जगदीश सिंह पटेल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती का पूजा- अर्चन करके किया और बच्चों को स्मार्ट फोन प्रदान किया। उन्होने बच्चों को स्मार्टफोन का शिक्षा व जानकारी प्राप्ति हेतु प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया। भविष्य में स्मार्टफोन का गलत उपयोग न करने की सलाह दी।
उन्होने कहाकि डबल इंजन की सरकार जल जंगल जमीन जानवर और जन सरोकार के प्रति प्रतिबद्ध है। आम जन को बुनियादी एवं आवश्यक सुविधा के साथ साथ शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी सडक सभी क्षेत्र मे व्यापक कार्य कर रही है। बच्चो को तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार छात्र छात्राओ को टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण कर उन्हे अपने पढाई को और भी बेहतर ढंग से करने के साथ ही आगे के लिए प्रेरित कर रही है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेन्द्र प्रताप यादव से भी स्मार्ट फोन की उपयोगिता की व्याख्या किया। समारोह में उपप्राचार्य देवेन्द्र कुमार सिंह, प्राध्यापक हृदयेश सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, मुकेश यादव, रितेश कुमार सिंह, शिव सासर, ज्ञान चन्द्र, कृष्णानन्द उपस्थित रहे।