मिर्जापुर।
जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. हरिओम शर्मा के निर्देशन में विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव एवं जिला महा सचिव जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन बुलंदशहर अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2850 वें दिन के क्रम में विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर सुगंधित पुष्प वाले पौध कामिनी के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर के परिसर में ग्रीन गुरु ने किया।
पौध रोपण के समय गुप्तेश सिंह, अशोक कुमार, राम नयन सिंह, शनि, सत्यम गुप्ता, राज, विष्णु प्रताप दीवाना, अनामिका व अन्य छात्र-छात्राएं साथ मे थी।