एजुकेशन

अब सरदार पटेल सुपर थर्टी के माध्यम से द्वितीय मालवीय ने की मिर्जापुर के बच्चो हेतु जी-नीट की पढाई के लिए कई मुकम्मल व्यवस्था; शिक्षा के सभी आयामो की बडी श्रंखला खडी करने के बाद अब सुपर थर्टी संग जनपद के लिए एक नई पहल

मिर्जापुर। 

नक्सल क्षेत्र मडिहान मे शिक्षा के सभी आयामो की बडी श्रंखला खडी कर जनपद के गरीब तबकों के लिए हर संभव प्रयास कर उन्हे शिक्षा का माहौल देने के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में मड़िहान क्षेत्र की जनता को पहला सुख निरोगी काया प्रदान करने के उद्देश्य से सैकडो गांवो मे भारत रत्न सरदार पटेल हॉस्पिटल के माध्यम से हेल्थ कैम्पो का आयोजन कराकर निशुल्क जाच, दवा, इलाज की सुविधा प्रदान करने वाले विन्ध्यभूषण एवं द्वितीय मालवीय डॉ. जगदीश सिंह पटेल ने जनपद के मेधावी बच्चो को जेईई (जी) और एनईईटी (नीट) की पढाई की पूरी सुविधा मिर्जापुर शहर मे प्रदान करने जा रहे है।

जनपद के बच्चो को अब कोटा, हैदराबाद, दिल्ली, प्रयागराज, वाराणसी और पटना जैसे शहरो मे जाने की जरूरत नही और न ही लाखो रूपये फीस देेने की। पटना की सुपर थर्टी और विन्ध्य भूषण डॉ जगदीश सिंह पटेल के संयुक्त प्रयास से। मिर्ज़ापुर के गणेशगंज मुहल्ले मे सरदार पटेल सुपर थर्टी का शीघ्र ही शुभारंभ होने जा रहा है।

छात्र छात्राओ के लिए न सिर्फ सुुुपर थर्टी पटना के फैैैकलटी उपलब्ध की जा रही है, बल्कि पूरी तरह से फुडिंग व्यवस्था के साथ सुविधाजनक एसीयुक्त हास्टल भी उपलब्ध है। खास बात कि टैलेटेड बच्चो को टेस्ट के माध्यम से ट्यशन फीस मे पूूूूरा छूूूट दिया जाएगा और सेलेक्शन होने के बाद उन्हेे मैनेजमेंट फीस भी वापस की जाएगी।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!