मिर्जापुर।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” व जिलाधिकारी “दिव्या मित्तल” द्वारा संयुक्त रूप से जिला कलेक्ट्रेट सभागार मीरजापुर में आगामी त्यौहारों अल-विदा व जुम्मा की नमाज, ईद-उल-फितर, भगवान परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद के पुलिस व प्रशासन के सभी उच्चाधिकारीगण, समस्त धर्मों के धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी।
इस दौरान आगामी अल-विदा व जुम्मा की नमाज, ईद-उल-फितर, भगवान परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया त्यौहारो के मद्देनजर सम्पूर्ण जनपद को जोन व सेक्टर में विभाजित कर मंदिरों, मस्जिदो, ईदगाह आदि व आसपास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण के साथ पर्याप्त पुलिस बल एवं पी.ए.सी. बल का डिप्लायमेंट किया गया है।
इस दौरान अवांछित तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने, सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने तथा त्यौहार में वर्चुअली या प्रत्यक्ष रूप से गड़बड़ी करने वालों पर सतर्क नजर रखने के लिए सोशल मीडिया सेल द्वारा तथा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। विधि विरूद्ध कृत करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
आगामी पर्वों के दृष्टिगत सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक के दौरान जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनायें रखने एवं आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए पर्व को मनायें जाने तथा शांति पूर्ण तरीके से सभी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में शासन प्रशासन के सहयोग की अपील भी की गयी।
उपस्थित समस्त अधिकारीगण को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर सतर्क दृष्टि रखते हुए त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उक्त मीटिंग मे अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।