एजुकेशन

मडिहान ब्लाक के 6 परिषदीय बच्चो ने एनएमएमएस मे पाई सफलता, शिक्षको मे हर्ष

मिर्जापुर।

विगत वर्षों के सत्र 2019-20 में 13 विद्यार्थी, 2020-21 में 7 विद्यार्थी, 2021-22 में 3 विद्यार्थियो के सफलता की पुनरावृत्ति में पुनः इस बार सत्र 2022-23 में बेसिक शिक्षा परिषद के कंपोजिट एवं जूनियर हाईस्कूल विद्यालयो मे अध्ययनरत 4 छात्रो परिवेश सिंह (24 वां रैंक) सीएस- पटेहरा खुर्द, राम अनूप – (30 वां रैंक) – सीएस- पटेहरा खुर्द ,गुलशन- (32 वां रैंक) सीएस- पटेहरा खुर्द, अंकित कुमार -(42 वा रैंक) सीएस पटेहरा खुर्द शामिल है।

इसके साथ ही साथ इसी क्रम में रणविजय -यूपीएस रजौहा (28 वा रैंक) विशाल कुमार – सीएस शेरूआ (39 वा रैंक) NMMS (national means-cum merit scholarship) में सफलता अर्जित कर जनपद स्तर में ब्लॉक और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। न्याय पंचायत पटेहरा खुर्द के नोडल शिक्षक संकुल ओमप्रकाश सिंह विकास खंड मड़िहान एआरपी प्रशांत कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों के सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है।

ज्ञातव्य हो कि इस छात्रवृत्ति में सफल छात्रों को प्रतिवर्ष कक्षा 9 से कक्षा 12 तक ₹12000 की दर से ₹48000 प्रोत्साहन स्वरूप स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र शुक्ल ने सभी सफल बच्चो एवं अध्यापको को शुभकामना देते हुए आने वाले वर्षो मे अधिक से अधिक बच्चो की सफलता के प्रयास के लिए कहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!