छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

मण्डलायुक्त ने विधानसभा छानबे के उप चुनाव व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का बैठक कर की समीक्षा;  मण्डलायुक्त बोले- निर्वाचन कार्य में छोटी-छोटी कमियों को न करे नजरअंदाज 

मीरजापुर। 

मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने विधानसभा छानबे उप निर्वाचन व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक कर जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये की गयी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में छोटी से छोटी कमियो को भी नजरअंदाज न किया जाय उसे गम्भीरता पूर्वक लेकर जांच कर वास्तविकता की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ली जाए।

उप निर्वाचन के दृष्टिगत उन्होने कहा कि राज्यीय एवं जनपदीय सीमाओं पर गहन चेकिंग किया जाए किसी भ स्तर पर बार्डर से किसी मादक पदार्थ, पैसा, वस्त्र आदि तस्करी के रूप में न आने पाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि भीषड़ गर्मी को देखते हुये प्रत्येक बूथ एवं जहां पर बाहर आने वाली फोर्स रूकी हो वहां पर पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पैरा मिलिट्री, पी0ए0सी0, सिविल पुलिस, होमगार्ड आदि की व्यवस्था एवं बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने की व्यवस्था प्रत्येक बूथ पर फोर्स की तैनाती आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि उप निर्वाचन के दृष्टिगत सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से समस्त मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त जहां पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, फर्नीचर आदि के सम्बन्ध में कमियां दर्शायी गयी है उन पर समुचित व्यवस्था करायी जा रही हैं। उन्होने बताया कि उप चुनाव के दृष्टिगत कुल 101 मतदान केन्द्र व 444 मतदेय स्थलों पर सकुशल मतदान कराने के लिये सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं।

मतदाता सूची मानक के अनुसार तैयार करा लिया गया हैंे। मतदान कार्मिको एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो को नियमानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। 38 क्रिटिकल मतदान केन्द्रो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा अथवा अनवरत वीडियो ग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी हैं। सभी केन्द्रो पर नियमानुसार कार्मिको की ड्यूटी लगाये जाने हेतु प्रथम रैण्डमाइजेशन करते हुये ड्यूटी प्रति उपलब्ध करा दी गयी हैं। माइक्रो आब्जर्वर, उड़नदस्ता व अन्य टीमो का गठन कर लिया गया हैं। उन्होने बताया कि पर्याप्त मात्रा में वाहनो की व्यवस्था करायी गयी हैं समय से राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर से पार्टियो की रवानगी करा दी जायेगी।

तत्पश्चात उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्टंªाग रूम एवं मतगणना व्यवस्था के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पश्चात नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि आयोग द्वारा मांगी जाने वाली सूचनाओं को समय से भेजवाया जाना भी सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रमेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा सहित अन्य सम्बनिधत अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!