Vindhy News Bureau, Mirzapur (विन्ध्याचल).
थाना विंध्याचल के महुआरी कला गांव के पहाड़ियों पर ताबड़तोड़ खनन चालू है । महुआरी कला क्षेत्र पूरा पहाड़ी पर बसा हुआ है और आस पास का पूरा इलाका पत्थरो वाले पहाड़ से भरे है ऐसे में खनन माफियाओ द्वारा पुरे क्षेत्र को कब्जा कर अवैध रूप से पाटिया, बोल्डर निकल जा रहा है महुआरी कला के भेड़वा खो नदी के पास बड़े स्तर पर खनन का कार्य चालू है करीब 15 से 20 मजदूरो के द्वारा बोल्डर निकाला जा रहा और खनन माफियाओ द्वारा गांव के हर मोड़ पर अपने आदमी को बैठाया गया है जिससे किसी भी अधिकारी को आने पर सुचना दे दिया जाय और सभी मौके से गायब हो जाये । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाला घाट , राजापुर, भेड़वा खो , सप्तसागर के आस पास कई ऐसे अवैध खनन हो रहे है ।अभी हाल ही में 2 सप्ताह पूर्व राजापुर गांव में अवैध खनन के पाससुतरी बम पटकने से 2 बच्चे घायल हो गए थे मौके पर पहुचे एस पी सिटी ,और एस डी एम सदर ने अवैध खनन पर फटकार लगाते हुए तत्काल खनन विभाग को सुचना दिया और मौके पर मिले पाटिया और बोल्डर को जब्त करने के लिए बोला लेकिन कुछ ही दिनों बाद ग्रामीणों के अनुसार खुलेआम खनन को शुरू किया गया और पाटिया, बोल्डर का सप्लाई किया जा रहा । ऐसे में स्थानीय प्रसाशन के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा होना स्वाभाविक है ।