मिर्जापुर।
395-छानबे विधानसभा उप निर्वाचन -2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत प्रभारी अधिकारी मीडिया प्रमाणीकरण समिति/अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में स्थापित मीडिया प्रमाणीकरण कक्ष एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा मीडिया प्रमाणीकरण से सम्बन्धित रजिस्टरो एवं कंट्रोल रूम में शिकायत रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि पेड न्यूज/विज्ञापन का टी0वी0 पर भली भाति निगरानी रखते हुये यदि प्रसारित हो रहा है जो उसे रजिस्टर में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित किया जाय।
इसी प्रकार कंट्रोल रूम में दूरभाष के द्वारा प्राप्त शिकायतो का रजिस्टर में दर्ज करते हुये सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल निस्तारण हेतु अवगत कराते हुये समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।
उन्होने आमजन व किसी भी राजनैतिक दल के पदाधिकारी, सदस्य, प्रत्याशी से अपील करते हुये कहा कि 395-छानबे विधानसभा उप निर्वाचन से सम्बन्धित यदि कोई शिकायत या जानकारी देनी हो तो कलेक्ट्रेट स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर-05442253631 अथवा टोल फ्री नम्बर डी0सी0सी0-1950 पर दे सकते हैं। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपध्याय उपस्थित रहें।