घटना दुर्घटना

आम के पेड़ की डाल गिरने से युवती की दबकर हुई मौत, परिजनों में कोहराम

0 गुरुवार की देर रात दो बजे के करीब आई आंधी के दौरान आम बीनने के दौरान गड़बड़ा राजा गांव में हुआ हादसा

ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भटपुरवा ग्राम पंचायत के सेमरा कलां गांव निवासी रामलली चौरसिया की 21वर्षीया बेटी की गुरुवार देर रात आई आंधी के दौरान हलिया थाना क्षेत्र के गड़बड़ा राजा गांव में आम बीनने के दौरान आम की डाल अचानक गिरने से दबकर मौके पर मौत हो गई घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

सेमरा कलां गांव निवासी रामलली चौरसिया अपने पैतृक आवास पथरही बरेज गांव में परिवार सहित रहते थे गुरुवार की देर रात दो बजे के करीब आई आंधी के दौरान उनकी पुत्री सुनीता आम बीनने के लिए घर के सामने खलिहान में सीमावर्ती हलिया थाना क्षेत्र के गांव गड़बड़ा राजा में स्थित आम के पेड़ के नीचे आम बीनने के लिए गई थी उसी दौरान आम की डाल युवती के ऊपर टूटकर गिर पड़ी जिसके नीचे दबने से युवती की दर्दनाक मौत हो गई।

आंधी को देखते हुए मां शांति देवी बेटी को आम बीनने से मना करने के लिए आम के पेड़ के पास पहुंची तो देखा तो आम की विशाल डाल जमीन पर टूटकर गिरी पड़ी थी और बेटी डाल के नीचे दबी हुई थी। बेटी को आम की डाल के नीचे दबी देखकर मां बदहवास होकर रोने बिलखने लगी तब तक परिजन भी मौके पर पहुंच गए और आम की डाल को ग्रामीणों के सहयोग से अगल बगल कर युवती को बाहर निकाला लेकिन तबतक युवती की मौत हो चुकी थी।

युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सेमरा कलां गांव निवासी रामलली चौरसिया क्षेत्र के पटेहरा गांव स्थित शहीद केसरी सिंह हाईस्कूल में अध्यापक हैं। मृतका प्रयागराज जिले के सिरौंठी गांव स्थित पंडित राम कैलाश त्रिपाठी महिला महाविद्यालय में बीए फाइनल की छात्रा थी।

पिता रामलली चौरसिया ने बताया कि जर्जर आम के पेड़ का और हिस्सा कुछ साल पहले ही टूटकर गिर चुका था पेड़ की एक बड़ी डाल बची हुई थी कि बेटी की मौत बनकर टूटकर गिर पड़ी। बताया कि 25 अप्रैल से बेटी की परीक्षा होनी वाली थी। घटना की जानकारी होने पर जिला पंचायत सदस्य राकेश पुंज भटपुरवा प्रधान शिव गोविंद अधिवक्ता संतोष मिश्र, गड़बड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान पुत्र रजनीश गुप्ता आदि ने मृतका के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।छात्रा की मौत खबर सुनकर शुक्रवार सुबह घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। मृतका का एक बड़ा भाई है जिसकी शादी हो चुकी है। परिजन शव का पोस्टमार्टम नही कराना चाहते हैं और घटना की सूचना पुलिस को नही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!