मिर्जापुर।
शुक्रवार, 21अप्रैल को मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी द्वारा प्रयागराज मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित 15 स्टेशनों में से प्रयागराज -चूर्क खंड पर स्थित विंध्याचल, मिर्ज़ापुर, चुनार तथा सोनभद्र रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य चारों स्टेशनों के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत चयनित किये जाने के उपरान्त पुनर्विकास तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किया जाना रहा। इस दौरान सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक ने विध्यांचल स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने योजना बनाते समय विध्यांचल में लगने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करने और कार्य के दौरान गुणवत्ता के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के भी निर्देश दिये। इसी क्रम में मिर्ज़ापुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा सहित अन्य उपस्थित शाखाधिकारियों द्वारा स्टेशन बिल्डिंग को विकसित तथा सौन्दरीकृत किये जाने हेतु की गई योजना पर चर्चा की गई एव इस संदर्भ में मिर्जापुर स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं को उच्चीकृत/विकसित करने के साथ-साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र को हरित बनाने ग्रीन पैच तैयार करने की योजना की भी समीक्षा की गई।
मंडल रेल प्रबंधक ने निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में चुनार और सोनभद्र स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने हर कार्य की योजना बनाते समय गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के साथ साथ सभी विभागों की आवश्यकता के ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने प्रयागराज से चुर्क के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से ट्रैक का निरीक्षण किया गया। विंडो ट्रेलिंग’ निरीक्षण एक विशेष निरीक्षण होता है जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टानलेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थिति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रेस/मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि भविष्य के मानकों के अनुसार स्टेशन को और अत्याधुनिक बनाया जायेगा।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश ,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति दीपक कुमार भारद्वाज, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर सत्येद्र कुमार सिंह ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमित कुमार उपस्थित रहे।