धर्म संस्कृति

अकीदत के साथ पढी ईद उल फितर की नमाज; नमाज के बाद गंगा-जमुनी की तहजीब पेश की, हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूजे से गले मिलकर दी बधाई 

अहरौरा, मिर्जापुर।

क्षेत्र के डीह स्थित बड़ी ईदगाह पर शनिवार की सुबह मौलाना अंसारुल्ल हक ने अकीदत के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद उल फितर की नमाज अदा की, जिसमें अहरौरा व आसपास के ग्रामीण इलाके के समुदाय के लोगों ने शिरकत कर ईद की नमाज पढ़ी। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी तथा मुल्क के अमन-चैन व तरक्की के लिए दुआएं की।

कमेटी के सदर बबलू खान, असलम वकील, इरसाद आलम, साबिर खां, सहाबुद्दीन, जलालुद्दीन, सहजादे, खुर्शीद समेत हजारों की संख्या में लोग ईदगाह पर मौजूद थे। ईद के नमाज के बाद गंगा-जमुनी की तहजीब पर नगर के ¨हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दिया।

इस दौरान नगर पालिका प्रशासन अहरौरा, के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह व नगर चौकी प्रभारी इंद्रजीत सिंह यादव, एसआई सदानन्द यादव, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, एजाज खान पुलिस पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!