छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

प्रेक्षको ने विधानसभा छानबे के मतदान केन्द्रो व जनपद की सीमाओं पर की गयी तैयारियों का किया निरीक्षण; जिगना थाना में भी पहुचकर निर्वाचन कार्यालयोे की की गयी समीक्षा

मिर्जापुर।

395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक देवेन कुमार प्रधान, पुलिस प्रेक्षक आर0वी0 चूड़ासामा एवं व्यय प्रेक्षक वेंकटेश जाधव ने शुक्रवार की सायं छानबे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज में बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। तत्पश्चात थाना जिगना में पहुचकर निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की गयी तैयारियेां की समीक्षा भी की गयी।

तत्पश्चात आज विधानसभा क्षेत्र में भ्रमणकर राज्य स्तरीय सीमा हनुमना में मीरजापुर व रीवा मध्य प्रदेश की सीमा पर बनाये गये चेक पोस्ट का निरीक्षण एसएसटीम से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी किया। तत्पश्चात मीरजापुर व रीवा बार्डर पर लगे कई बूथो का निरीक्षण भी किया गया। उन्होने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों से मतदान तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

बनाये गये माॅडल व सखी बूथ

395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर के रिपोर्ट के आधार पर माॅडल बूथ एवं महिला/सखी बूथ भी बनाया गया हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 395-छानबे विधानसभा क्षेत्र की मतदान केन्द्र 37-बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, मतदान केन्द्र 105-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज एवं मतदेय स्थल 106-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माॅडल बूथ बनाया गया हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान 38-प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी/महिला बूथ के रूप में बनाया गया हैं, जहां पर मतदाता अपने मतदान करने के उपरान्त सेल्फी भी ले सकते हैं।

मतदान केन्द्र/निर्वाचन कार्य हेतु भवनो को किया गया अधिग्रहीत

395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 हेतु मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्पिूर्ण सम्पन्न कराने के प्रयोजन से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-160(1) के अधीन निर्दिष्ट प्राविधानों के अन्तर्गत दिनांक 8 मई 2023 से दिनांक 10 मई 2023 तक तीन दिवस की अवधि के लिये मतदेय स्थल निर्माण हेतु मतदान केन्द्रो के भवनों एवं फर्नीचर आदि को अधिग्रहीत कर लिया गया हैं।

उन्होने अपने अधिग्रहण आदेश में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर को उपरोक्त अवधि के लिये भवन एवं फर्नीचर आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर फोरमैन देवेंद्र बहादुर सिंह एवं पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!