0 एनपीएस कार्मिकों का पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम, ताकि 2024 के पहले ओपीएस बहाली का हो सके निर्णय
0 विभिन्न कार्मिक संगठन प्रचार प्रसार मे जुटे
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के द्धारा पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए 1 मई को दिल्ली मे संसद मार्च कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्मिक संगठनो को शामिल होने के लिए अपील की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है।
वर्तमान समय पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष का स्वर्णिम समय चल रहा है। 1 मई दिल्ली संसद मार्च कार्यक्रम में देश के सभी एनपीएस कार्मिक शिक्षक अधिकारी डाक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी बैंक कर्मी पुलिस कर्मी रेलवे कर्मी सभी से सामिल होने के लिए आग्रह किया जा रहा है।
बीपी सिंह रावत ने कहा है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश के सरकारी कर्मचारी दिल्ली पहुंचने के लिए तैयारी तेज कर चुके है देश के 75लाख एनपीएस कार्मिक दिल्ली संसद मार्च को लेकर काफी उत्साहित है। अधिकतर कर्मचारी अपने रेल टिकट बुक करा चुके है। बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए संसद मार्च देश के एनपीएस कार्मिकों का पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम है। हर तरफ हर रोज मीटिंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार तेज किया जा रहा है वही दूसरी तरफ एनपीएस कार्मिकों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए 1 मई संसद मार्च कार्यक्रम में पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे कार्मिक भी सामिल है, जिससे सभी कार्मिकों में काफी जोश है बी पी सिंह रावत ने कहा है।
सचिवालय संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, मिनिस्ट्रियल फैडरेशन, राजकीय शिक्षक संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, एसोसियेशन बोरिंग टेक्नीशियन, पशु चिकित्सा संघ, सिंचाई संघ क्लेकडेट, उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ, संघ रेलवे के सभी कार्मिक संगठनो से विशेष रूप से अपील की है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ आलोक यादव ने कहा है कि दिल्ली संसद मार्च के लिए उत्तर प्रदेश का हर एनपीएस कार्मिक तैयार है उत्तर प्रदेश के हजारों एनपीएस कार्मिक ढोल नगाड़े बजाकर दिल्ली कूच करेगे, जिसमे मुख्य रूप से आशीष मणि त्रिपाठी, अंकुर त्रिपाठी, घनानंद यादव, अजीत सिंह चौहान, विमलेश अग्रहरि, सतेंद्र सिंह को मुख्य रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है। बी पी सिंह रावत ने कहा है कि 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय हो, इसके लिए 1 मई को सभी एनपीएस कार्मिक दिल्ली की सड़को पर पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगायेगे।