घटना दुर्घटना

संदिग्ध परिस्थितियो मे ट्रैक्टर चालक की मौत; भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए दिया तहरीर

चुनार, मिर्जापुर।

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कुसम्ही गांव निवासी 21 वर्षीय रामानंद पुत्र हीरालाल का रविवार को सुबह संदिग्ध परिस्थिति में बड़ा गाँव स्थित आर ०एल० जे० सीमेंट फैक्ट्री परिसर में मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि हीरालाल ने शनिवार को अपनी ट्रैक्टर कंपनी में सीमेंट लोड करने के लिए भेजा था।

रविवार को सुबह फैक्ट्री से उसके मोबाइल पर फोन आया कि इलिया चंदौली जाने के लिए ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड हो गया है जिसपर हीरालाल के दोनो लड़के  कृष्णा व रामानंद बाइक से फैक्ट्री पहुंचा। जहां कृष्णा ने अपने छोटे  भाई रामानंद से ट्रैक्टर मेंन गेट पर लेकर आने के लिए कहा और स्वयं शौच करने चला गया कुछ देर बाद शौच से वापस आकर गेट पर अपने भाई का ट्रैक्टर लेकर आने का इंतजार कर रहा था कि इसी बीच अंदर से फैक्ट्री के किसी कर्मचारी ने आवाज लगाया की कृष्णा जल्दी इधर आओ तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है जब वहां पहुंचा तो मेरा भाई रामानंद मृत अवस्था में पड़ा था व ट्रैक्टर बिना चालक के गेट की ओर जा रही थी।

गेट में ट्राली फसने के कारण रुक गई।भाई के मौत की सूचना अपने पिता हीरालाल को दिया सूचना पर घर में कोहराम मच गया । सूचना पर घटना स्थल पर  पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाल  त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या के  आंशका का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!