नगर निकाय चुनाव

आखिरी दिन अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियो की नामांकन की लगी रही होड ; भाजपा से श्यामसुंदर केशरी, भाजपा के बागी मनोज श्रीवास्तव, काग्रेस से प्रियंका जैन, निर्दल मनीष सिंह सहित अन्य ने किया नामांकन 

0 कछवा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा की पिंकी मोदनवाल और निर्दल राजलक्ष्मी ने किया नामांकन

मिर्जापुर।

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष पद हेतु बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर केसरी ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किया।

भाजपा से टिकट न मिलने पर निर्दल प्रत्याशी के रूप मे मनोज श्रीवास्तव ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका जैन ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नगर पालिका परिषद मीरजापुर से अध्यक्ष पद हेतु सपा प्रत्याशी सतीश मिश्रा ने आज चौथे सेट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद हेतु निर्दल प्रत्याशी मनीष सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलाधा एआईएमआई एम प्रत्याशी जुलकदर ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नगर पंचायत कछवॉ से अध्यक्ष पद हेतु बीजेपी प्रत्याशी पिंकी मोदनवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तो वही नगर पंचायत कछवॉ से ही अध्यक्ष पद हेतु निर्दल प्रत्याशी राजलक्ष्मी ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया।

नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी श्याम सुंदर केशरी ने नामांकन किया। इस दौरान भाजपा के तमाम पदाधिकारी नामांकन यात्रा में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नहीं, जो लड़ेगा वह मुझसे लड़ेगा। पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने के बाद पर्यटन, उद्योग और कुटीर उद्योगों पर काम करने का वादा किया।

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषणा एक दिन पूर्व रविवार को किया। लिहाजा सोमवार को अंतिम दिन होने के कारण नामांकन करने के लिए लोगों में होड़ मची रही। भाजपा प्रत्याशी श्यामसुंदर केसरी का नामांकन जुलूस भरुहना चौराहा से आरंभ हुआ, जो बिनानी रोड, पांडेयपुर तिराहा, पुलिस लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। नामांकन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बागी प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव के मैदान में आने से होने वाली क्षति के बारे में जब जानना चाहा,  तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में संगठन के बीच बात की जाएगी। कहाकि हमारी लड़ाई किसी से नहीं है, जो भी चुनाव मैदान में हैं वह हम से लड़ेंगे। नगर क्षेत्र के विकास के बारे कहाकि नगर के लिए जो योजनाएं होगी उसके लिए काम किया जाएगा। उद्योग और कुटीर उद्योग के लिए भी पर्यटन के साथ ही काम किया जाएगा।

नामांकन के बाद भाजपा के बागी निर्दल प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि 13 मई को जनता जो फैसला सुनाएगी, उसे मैं स्वीकार कर लूंगा। उनका कहना था कि मिर्जापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु कोर कमेटी द्वारा नाम भेजे जाने के बावजूद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा टिकट दिए जाने से नाराज वरिष्ठ नेता मनोज श्रीवास्तव ने स्थानीय नेताओं पर साधा जमकर निशाना। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर की जनता से मुझे हमेशा सम्मान स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है। जनता की आवाज पर मैंने टिकट मांगा था जिस पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में भी आश्वस्त किया था कि आपका नाम कोर कमेटी से आता है, तो चुनाव लड़ा कर भाजपा अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगी।

स्थानीय कोर कमेटी द्वारा नंबर एक पर मेरा नाम भेजा गया था, लेकिन यहां पर चोर, उचक्के बेईमान, लुटेरे और भाजपा की राजनीति में अपहरण, हत्या तथा फिरौती का उद्योग चलाने वालों का जो वर्चस्व कायम हुआ है। इन सारे लोगों ने मिलकर शीर्ष नेतृत्व से कहाकि किसी को भी टिकट दे दे, परंतु मनोज को नहीं, क्योंकि इन्हें इस बात का डर सता रहा है कि यदि मनोज श्रीवास्तव जीत गए, तो इनका लूट खसौट का धंधा बंद हो जाएगा। मिर्जापुर की जनता का स्नेह आशीर्वाद और उनकी आवाज सुनकर मैं पार्टी के निर्णय के खिलाफ निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहा हूं। 13 मई को जनता जो निर्णय सुना देगी, उसे मैं स्वीकार कर लूंगा।

घंटाघर के ऐतिहासिक मैदान से जुलूस निकालकर पहुची भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नगर पालिका परिषद मिर्जापुर की प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका जैन ने नामांकन किया।

नामांकन करने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय शामिल हुए एवं जिला कार्यालय मिशन कंपाउंड पर बैठक को संबोधित करते हुए कहाकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस  के लोग हमेशा से विकास किये है। कांग्रेस के उम्मीदवारों को जनता विकास के नाम पर   जिताएगी। संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार शिव पटेल ने किया।

पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, जिलाध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल, शहर अध्यक्ष राजन पाठक, उम्मीदवार श्रीमती प्रियंका जैन, पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, चुनमुन शुक्ला, राम सिंह, पीसीसी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान, राजधर दुबे, सोनावर खां, कमलेश दुबे, गुलाब पांडे, आयुषी शुक्ला, जय श्री अग्रवाल, राखी अग्रवाल,  सगना अग्रवाल, गुड़िया केसरवानी, अंसारी जफर, इकबाल, स्वरूप सिंह, अधिवक्ता ललन पांडे, अमर दुबे, अबरुन निशा, सुशीला यादव, बन्नी यादव, सौरभ अग्रवाल, विक्रम जैन, मनीष दुबे, मोनू पटेल, आशीष सिंह, संदीप मिश्रा,  राम यादव, रोशन अली अंसारी, अतहर अली, अशोक गुप्ता, अंकित अग्रहरि, अंकुर श्रीवास्तव, मुन्नालाल, विजय दुबे पहाड़ी, संदीप तिवारी, मनीष केसरवानी, जितेंद्र चौबे, मोहित दुबे, संदीप तिवारी, नीरज जयसवाल, आशीष कसेरा, भानु जैन आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!