विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
नगर के तहसील चौराहा स्थित सुरभि गेस्ट हाउस मे चल रहे हस्तशिल्प मेला एवं प्रदर्शनी मे शुक्रवार को भी विजिट करने और प्रदर्शनी मेरे लगी उम्दा शिल्प की खरीददारी के लिए लोगो की भीड लगी रही। नगर समेत दूर दराज के ग्रामीण इलाको से भी पहुचे लोगो ने खरीददारी की और प्रदर्शनी को उपयोगी बताते हुए काफी तारीफ की।
बताते चलें कि विकास आयुक्त हस्त शिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नगर के तहसील चौराहा स्थित सुरभि गेस्ट हाउस मे हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। रविवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले की सासद अनुप्रिया पटेल ने फीता काट कर किया था।
उल्लेखनीय हैं कि प्रदर्शनी में जनपद मिर्जापुर से सटे रीवां मध्य प्रदेश के रीवां के 40 स्वयं सहायता समूहों के शिल्पकारों द्वारा स्वनिर्मित पंजादरी के साथ तमाम घरेलू साज सज्जा और उपयोगी हस्तशिल्प सामग्री प्रदर्शनी में लगाया गया है। खास बात यह है कि पहली बार किसी प्रदर्शनी में पंजादरी का सजीव प्रदर्शन भी नजर आ रहा है।
मां भगवती ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के प्रबंधक महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि यह भारत सरकार द्वारा संचालित अम्बेडकर हस्त शिल्प विकास योजना गरीब के उत्थान एवं विकास के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से हस्त शिल्पियों को उनको द्वारा चयनित उद्यमो का प्रशिक्षण देकर के बेहतर उत्पादन किया जा सकता है। उत्पादित वस्तुओं के बेहतर बिक्री एवं प्रचार प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा समय समय पर अलग अलग जनपदो, प्रदेशों में दस दस दिन की प्रदर्शनी लगाई जाती है। शिल्पकारों द्वारा एवं चिन्हित उत्पादों को लेकर बेहतर विक्रय किया जाता है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के प्रचार व प्रसार से गरीबों के रोजगार में अच्छी प्रगति आई है।
प्रबंधक महेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि संस्था हस्तशिल्प प्रशिक्षण के लिए भी कार्य करने जा रही है। निश्चित रूप से सरकार एवं जनता का सहयोग मिलता रहा तो जनसरोकार के लिए और भी कई कार्य संपादित होगे। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर मे 13 अगस्त तक प्रदर्शननी के उपरांत सोनभद्र मे लगेगी।