मीरजापुर।
नगर के केबीपीजी कालेज के प्रसाशनिक भवन में बुधवार को एक भव्य समारोह में संगीत गायन के क्षेत्र में उकृष्ट कार्य करने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एमपीए (गायन) के छात्र शुभम यादव को स्वर्गीय मनोरमा मिश्रा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
पद्मविभूषण प.छन्नूलाल मिश्र म्यूजिकल चैरिटेबल ट्रस्ट, शिवगंगा संगीत कला केंद्र एवं गुरुकुल वाराणासी (रजि) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने शुभम यादव को ग्यारह हजार रूपये की धनराशि व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि शुभम यादव स्नातक की उपाधि केबीपीजी कॉलेज मीरजापुर से हासिल की है।
समारोह में पद्मविभूषण प. छन्नूलाल मिश्र ने शुभम यादव के संगीत गायन का उत्कृष्टता की प्रसंशा करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि शुभम आंतरिक कोर से संगीत का अभ्यास करते हैं, संगीत गायन के प्रति इनकी अद्भुत साधना है। ट्रस्ट सचिव प्रोफेसर नम्रता मिश्रा ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा मिश्रा के स्मृति में पहली बार संगीत के क्षेत्र में गायन की उत्कृष्टता, दीर्घ साधाना, श्रेष्ठ उपलब्धि के मानदण्डों के आधार पर शुभम यादव को सम्मानित किया गया है।
इस दौरान प्रोफेसर भवभूति मिश्र, प्रोफेसर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह चन्देल, प्रोफेसर अमिताभ तिवारी, प्रोफेसर मकरन्द जायसवाल, डॉ कुलदीप पांडेय, डॉ करनैल सिंह, डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ रतनेश मिश्र, डॉ श्रुति सिंह, डॉ मुकेश पांडेय, डॉ राम सिंह वर्मा, डॉ संदीप कुमार पटेल, डॉ सुभाष पांडेय, कार्यालय अधीक्षक शरद चन्द्र उपाध्याय, डॉ प्रताप सिंह, सूर्यदेव मिश्र, रतनेश वर्मा सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रही।